Young entrepreneurs of Srinagar make double-layered khadi masks under PMEGP scheme. Khadi and Village Industries Commission have developed double-layered khadi masks amid COVID-19 pandemic. KVIC has so far supplied 10 lakh khadi masks to Jammu and Kashmir government. All this is done under PM's Employment Generation Programme (PMEGP) scheme.
कोरोना महामारी के खतरे के बीच में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने दोहरे स्तर के खादी मास्क बनाए हैं। KVIC ने अब तक जम्मू-कश्मीर सरकार को 10 लाख खादी मास्क की आपूर्ति की है। ये सब प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत किया गया है। बता दे कश्मीर घाटी के छोटे उद्यमी इन मास्क को बनाने में लगे हुए हैं। कोरोना महामारी के बीच, इन छोटी इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों ने KVIC प्रयासों की प्रशंसा की है..
#KhadiMasks #Srinagar #JammuandKashmir