Jaipur: Ramavtar Singh who worked as a teacher at a private school now works as a labourer under the MGNREGA scheme, says,"due to #COVID19 many teachers like us who used to earn around Rs 20,000 to Rs 25,000 are now working here. Schools have been closed so we applied here"
कोरोना लॉकडाउन की वजह से देश में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. देश में किस कदर बेरोजगार मजदूर सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं ये किसी से छुपी हुई नहीं है. बेरोजगारी का आलम ये है कि कल तक जो शिक्षक बड़े-बड़े स्कूलों में अच्छी तनख्वाह पर नौकरी करते थे आज उन्हें मनरेगा में मजदूरी करनी पड़ रही है. जो लोग महंगी गाड़ियां चलाते थे आज उन्हें उसी गाड़ी में सब्जी बेचनी पड़ रही है.
#Coronavirus #Covid-19 #Lockdown #Unemployment