golden-man-narayan-singh-chaudhry-murdered-in-sojat-pali
पाली। राजस्थान के पाली जिले में गोल्डन मैन नारायण सिंह चौधरी की हत्या कर दी गई है। उनका शव चंडावल के पास एक बावड़ी में पड़ा मिला है। हत्या किसने की इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मूलरूप से बिलाड़ा निवासी वकील नारायण सिंह चौधरी को गोल्डन मैन इसलिए कहा जाता था, क्योंकि ये अपने शरीर पर हमेशा एक किलोग्राम सोने के आभूषण पहना करते थे। प्रोपर्टी का काम करते थे।