China has always held China responsible for the corona virus. Now once again, US President Donald Trump has said that the US will announce some decisions regarding China. Trump insisted that China should have stopped Corona virus infection as soon as it was born. Many countries of the world including America have blamed China for spreading the corona virus infection and failing to give timely information about it.
कोरोना वायरस के लिए अमेरिका हमेशा चीन को जिम्मेदार ठहराया है. अब एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका चीन के संबंध में कुछ फैसलों की घोषणा करेगा. ट्रम्प ने इस बात पर जोर दिया कि चीन को कोरोना वायरस संक्रमण के पैदा होते ही उसे रोक देना चाहिए था. अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने और इसके बारे में समय पर जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है.
#DonaldTrump #Coronavirus #oneindiahindi