Qissa Cricket Ka: When Gambhir gave his Man of the Match Award to Virat Kohli in 2009|वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

Gautam Gambhir gave his Man of the Match award to Virat Kohli in an ODI against Sri Lanka in 2009, when Kohli scored his first ODI century. The pair had put up a third-wicket stand of 224 to help India chase target of 316, with Gambhir scoring an unbeaten 150. Chasing a tough target of 316, Team India lost both their openers Virender Sehwag (10) and Sachin Tendulkar (8) early in the innings. India were hovering at 23/2 and the already mammoth chase was suddenly a mountain in front of Gautam Gambhir and a young Virat Kohli.

किसी भी नए खिलाड़ी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलना गर्व की बात होती है. इससे उस खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता है और साथ ही आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरणा भी. भारतीय क्रिकेट में एक दफा ऐसा भी आया. जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से खुश होकर उन्हें अपना मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दे दिया. ये वाकया साल 2009 में देखने को मिला. जब गौतम गंभीर ने नए नवेले खिलाड़ी विराट कोहली को अपना मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दे दिया. 24 दिसंबर 2009 को कोहली ने अपना पहला वनडे शतक जमाया था. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 315 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया था.

#GautamGambhir #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS