मौलाना साद चौतरफा घिर चुका है. सीबीआई ने कथित तौर पर संदिग्ध नकद लेन-देन करने और विदेशी चंदा प्राप्त करने की बात अधिकारियों से छिपाने को लेकर तबलीगी जमात के आयोजकों के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच दर्ज की है. सीबीआई ने जांच में किसी खास व्यक्ति को नामजद नहीं किया है. देखिये दीपक चौरसिया के साथ डिबेट.
#KhojKhabar #TareqFateh #MaulanaRashidi