The central government is working on a new guideline under which the lockdown restrictions will be lifted from most parts of the country from June 1. According to an Economic Times news, restrictions can be removed from all other parts of the country except 13 cities. Hotels, malls and restaurants may also be allowed to open from 1 June.These new guidelines can be released on May 31.
केंद्र सरकार एक नई गाइडलाइंस पर काम कर रही है, जिसके तहत 1 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों से लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म कर दी जाएंगी। इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक देश के 13 शहरों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों से पाबंदियों को हटाया जा सकता है। होटलों, मॉल्स और रेस्ट्रॉन्ट्स को भी 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है। ये नई गाइडलाइंस 31 मई को जारी हो सकती हैं नई गाइडलाइंस