कोरोना लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर कितना गंभीर असर हुआ है, इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च में GDP के आंकड़े सामने आ गए हैं। चौथी तिमाही में विकास दर 3.1 फीसदी रही, जबकि पूरे वित्त वर्ष की विकास दर 4.2 फीसदी रही। कोरोना को लेकर पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चौथी तिमाही की विकास दर काफी घटेगी। तीसरी तिमाही में विकास दर 4.7 फीसदी रही थी।
Gross domestic product grew by a slower pace of 3.1% in the fourth quarter of 2019-20, showed data released by the Central Statistics Office on Friday. This, as the coronavirus further weakened consumer demand and private investment in the March quarter. The median forecast from a Reuters poll of economists had put annual economic growth at 2.1% in the March quarter.
#Coronavirus #ModiGovernment #CoreSectorGrowth #GDP