इंदौर में मरने वाले कोरोना मरीज को शहरी सीमा से बाहर ले जाकर दफनाने के अलग-अलग मामलों के बीच फिलहाल एक मामला सुर्खियों में है, जहां इंदौर के शेल्बी अस्पताल से मौत होने के बाद एक शख्स को प्रशासनिक अधिकारी की अनुमति के बाद शहरी सीमा से दूर सनावद ले जाकर दफनाया गया। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन बचता नजर आ रहा है। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के शव को शहरी सीमा से बाहर ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जारी की गई अनुमति पर सवाल उठने लगे हैं।जिस पर इंदौर कलेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि जब कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी तब तक उसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। मानवीय आधारों पर यह अनुमति प्रदान की गई है। हालांकि बाद में रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। साथ ही मामले में जांच की बात भी कलेक्टर ने कही है।