Coronavirus: देश के सिर्फ इन 4 राज्यों में ही हो चुके हैं 1,15,794 केस | वनइंडिया हिंदी

Views 711

India's coronavirus count increased to 1,73,115 lakh today. In India, only four states accounted for 1,15,794 of the total coronavirus cases in the country. These four states are Maharashtra, Tamil Nadu, Gujarat and Delhi.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह यह आंकड़ा बढ़कर 1,73,763 तक पहुंच चुका है. लेकिन इसमें अगर राज्यवार स्थिति को देखें तो 1 लाख 15 हजार में 7 सौ 94 मामले सिर्फ 4 राज्यों में हैं. जिसमें महाराष्ट्र, तमिनाडु, दिल्ली और गुजरात शामिल है. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र की है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 62,228 तक पहुंच चुकी है।

#Coronavirus #Covid-19 #Maharashtra #Gujarat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS