विद्युत की हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाने से लड़की की हुई दर्दनाक मौत

Bulletin 2020-05-30

Views 42

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत कोड़ारवर ग्राम पंचायत के बढैय्यापुर पुर गांव का है जहां पर आज सुबह 30 मई 2020 को खेत मे पशुओ के लिए घास काटने गयी पिता की नन्ही सी परी मौत के आगोश में सो गई। जानकारी के अनुसार सरिता देवी पुत्री ननका पटेल की बेटी आज जब खेत गयी तो उस मासूम को क्या पता था कि खेत में 11 हजार की विद्युत तार टूटी पड़ी है।प्रति दिन की तरह आज भी उसने किसी भय और चिंता के घास काटना शुरू कर दिया, जिस स्थान पर वह घास काट रही थी उसी जगह पर पड़ी हाईटेंशन तार पड़ी थी जिस की चपेट में आ जाने से उस मासूम की बड़ी ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस दर्दनाक मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है तो गांव वालों में गमी का माहोल देखने को मिल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुल्तानपुर घोष अवधेश कुमार मिश्रा,अपनी टीम के सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है।वही जब गाँवो वालो से विद्युत की जर्जर तार और कर्मचारियों की भूमिका पर जानकारी ली गयी तो तो जानकारी के मुताबिक पता चला कि यहाँ की बिजली की तारो में आये दिन फाल्ट होता है जिस की जानकारी क्षेत्रीय विद्युत विभाग को दो जाती है।परंतु सूचना मिलने पर भी कर्मचारी मामले को गंभीरता से नही लेते हैं ।अब प्रश्न यह उठता है कि क्या बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही से कितने लोग मौत के मुंह मे जाएगे? क्या जिला प्रशासन या विद्युत विभाग कोई उचित निर्णय लेगा?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS