"
भोजपुरी फिल्मो के स्टार गायक और नायक रितेश पांडेय का नया गाना रिलीज़ किया गया है जो एक इमोशनल सांग है.इस गाने में रितेश पांडेय की दर्दभरी आवाज़ सुनाई देगी.रितेश पांडेय भोजपुरी फिल्मो के एक ऐसे गायक है जिनके हर फ्लेवर के गाने को दर्शक बेहद पसंद करते है.रितेश पांडेय भोजपुरी इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपने घर पर ही है और अपने परिवार के साथ अपना समय बिता रहा है.
रितेश पांडेय की कई भोजपुरी फिल्मे है जो बनाकर तैयार है जिसे लॉकडाउन के बाद रिलीज़ की जाएगी.इनमे से कई फिल्मे अक्षरा सिंह के साथ भी है."