"भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने कोरोना वॉर्रिएर्स के सम्मान में एक गाना गाया है जिसके बोल है ' सलाम कोरोना वॉर्रिएर्स को'. इस गाने के माध्यम से कल्लू ने देशभर में दुसरो की मदद कर रहे डॉक्टर ,पुलिस ,मीडिया और किसानो को धन्यवाद किया है .कल्लू ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया है.
अरविन्द अकेला कल्लू अपनी फिल्मो और एल्बम में अक्सर ही किसी ने किसी सामाजिक मुद्दे को जरूर दर्शाते है लेकिन इस बार कल्लू ने देशभर में लड़ रहे हमारे योद्धाओं के लिए यह गाना गाया है.
"