"
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा अनारा गुप्ता अब फिल्म निर्माण के छेत्र में अपना कदम रख रही है.कई फिल्म और वेब सीरीज को लेकर अपने प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है.कुछ नया कांसेप्ट और नयी स्टोरीज के साथ अनारा जल्द फिल्म निर्माण करने वाली है.इसी बिच यह खबर भी आ रही है की अनारा गुप्ता अब भोजपुरी में रामायण का निर्माण भी करने के लिए तैयार है.
लॉकडाउन में रामायण को लेकर काफी चर्चाये रही है और लोग रामायण को भोजपुरी में देखने के लिए भी काफी उत्त्साह है."