"कई साल पहले भोजपुरी में आयी सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म 'पंडित जी बताई ना बियाह कब होई ' को दर्शको ने बेहद पसंद किया.इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया गया जिसे काफी पसंद किया गया .अब इस फिल्म के टाइटल की तरह एक और फिल्म की घोषणा की गई है,जिसका नाम है 'पंडित जी बताई ना निकाह कब होई'.
इस फिल्म में एक्शन स्टार यश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे तो वही फिल्म की एक्ट्रेस का नाम अभी गुप्त रखा गया है.
"