In Kannauj district of Uttar Pradesh, due to cyclonic storm and hailstorm, there was heavy destruction and 6 people died while 4 people were injured due to its grip. The injured have been admitted to the medical college. The government has announced a compensation of Rs 4-4 lakh to the families of those killed in the cyclone in Tirwa tehsil of Kannauj district.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है और इसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.कन्नौज जिले के तिर्वा तहसील में चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार ने 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
#UttarPradesh #Kannauj