इंदौर में 69 दिन के बाद कोरोना से राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ ही कोरोना का डबल अटैक भी दिखाई देने लगा है। शहर में दो संक्रमित मरीज ऐसे भी मिले है,जो स्वस्थ होने के बाद दोबारा कोरोना पॉजिटिव आये है। CMHO डॉक्टर महेंद्र प्रसाद शर्मा का कहना है कि मरीजों में हार्ट, किडनी,डायबिटीज जैसे रोग होने के कारण उनमे दोबारा कोरोना के लक्षण मिले है। दरअसल देश में संक्रमित शहर में इंदौर में स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की तादाद एक्टिव मरीजों से ज्यादा रही है,लेकिन 69 दिनों के बाद अब डिस्चार्ज हुए मरीज दोबारा पॉजिटिव आ रहे है। अरविंदो अस्पताल में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किये जाने के बाद दोबारा परेशानी शुरू हुई और अब जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ.शर्मा का कहना है कि किडनी के मरीजों के लिए कोरोना ज्यादा घातक सिद्ध हो रहा है और इसी की वजह से वो ही मरीजों में कोरोना के लक्षण वापस दिखाई दे रहे है। हालांकि दावा किया की कोरोना रिटर्न वाले मरीजों की संख्या दो से ज़्यादा नहीं है, गौरतलब है कि शहर में 1403 कोरोना एक्टिव केस हैं,जबकि अब तक कुल 3486 मरीज मिल चुके है और मृतकों की संख्या 132 पहुंच चुकी है। आम जनता को जागरुक होने की सलाह स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है। रिकवरी रेट भी बढ़ रही है। डेथ रेट भी कम हो रही है।