There are one to one educated people in the world, who have many degrees, but do you know who is the most educated person in India and how many degrees he has. You will be surprised to know that it is due to degrees that the name of that person is recorded in the Limca Book of Records as 'Most Qualified Indian' The name of this person is Shrikant Jichkar.
दुनिया में एक से एक पढ़े-लिखे लोग हैं, जिनके पास कई डिग्रियां हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे पढ़ा-लिखा शख्स कौन है और उसके पास कितनी डिग्रियां हैं | आपको जानकर हैरानी होगी कि डिग्रियों की वजह से ही उस शख्स का नाम 'मोस्ट क्वालिफाइड इंडियन' (सबसे शिक्षित भारतीय) के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। आज भले ही यह शख्स इस दुनिया में नहीं है, लेकिन आज भी उसके जितना पढ़ा-लिखा भारत में और दूसरा कोई नहीं है। इस शख्स का नाम है श्रीकांत जिचकर।
#MostEducatedManOfIndia #ShrikantJichkar