Former Supreme Court judge Justice (retired) Faqir Muhammad Khokhar has been appointed as an independent adjudicator to hear tainted batsman Umar Akmal’s appeal against the three-year ban for failing to report corrupt approaches, Pakistan Cricket Board said on Sunday.
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति फकीर मोहम्मद खोखर भ्रष्ट संपर्क की जानकारी देने में नाकाम रहने के कारण प्रतिबंध का सामना कर रहे उमर अकमल की तीन साल की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी. कुछ महीने पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अमकल पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था, जो तभी से मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,
#UmarAkmal #PCB #UmarAkmalBan