Wearing a face mask to protect against corona virus these days can keep you safe. According to the government order, there is a provision for fines and legal action for viewing without a mask in public place. In this case, wearing a mask is very important. But the heat is so strong that applying the mask for a while only causes sweat and the mask gets wet. Due to this intense heat and sweat, it is not possible to wear the mask for long. Wearing it daily can also cause many skin problems and trouble breathing. That is why we are telling you some important tips to keep yourself cool while wearing masks in summer and to avoid corona virus.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन दिनों फेस मास्क पहनकर निकलना ही आपको सुरक्षित रख सकता है। सरकारी आदेश के मुताबिक भी पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क के देखे जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान चल रहा है। ऐसे में मास्क पहनना तो बहुत जरूरी है। लेकिन गर्मी इतनी तेज है कि मास्क को थोड़ी देर तक लगाकर रखने से ही पसीना आने लगता है और मास्क भीग जाता है। इस तेज गर्मी और पसीने के कारण मास्क को देर तक पहनना संभव नहीं। रोजाना पहनने से कई तरही की त्वचा समस्याएं और सांस लेने में परेशानी की भी समस्या हो सकती है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं गर्मी में खुद को मास्क पहने रखते हुए ठंडा रखने और कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी टिप्स।
#Facemask #Masktips #Coronavirus