Unlock-1: Indian Railways is giving discount on train tickets to these people
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच इंडियन रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या को बढ़ा रहा है। लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने से रेल सेवा बंद होने के बाद 11 मई से ट्रेनों का संचालन किया गया। ट्रेन में सफर, टिकट बुकिंग और उनके रेट्स को लेकर यात्रियों के मन में कई सवाल हैं जिनके जवाब रेलवे सोशल मीडिया के जरिए लगातार दे रहा है।
#Unlock1 #IndianRailway #SpecialTrains