Sara Ali Khan may have joined the film industry only last year but she has already earned her spurs with her debut film Kedarnath and the blockbuster Simmba with Ranveer Singh. However it didn’t come easy for the starkid who weighed over 90 kilograms before making her debut.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती हैं. सारा को उनकी फिटनेस के लिए खूब कॉम्प्लीमेंट मिलते हैं, जिसे सारा खूब इंजॉय भी करती हैं. सारा के लिए ये शानदार फिटनेस पाना आसान नहीं था, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो कभी 96 किलो की हुआ करती थीं. वो अपनी वेट लॉस जर्नी पर बेहद गर्व मसहूस करती हैं और कई बार इस पर खुलकर बात करती हुई भी दिखाई दी हैं.
#SaraAliKhan #SaraAliKhanFattoFit #SaraAliKhanVideo