Virat Kohli, during an Instagram live session with Ravichandran Ashwin, praised Anushka Sharma's fearless approach towards her work.Virat Kohli was full of praise for Anushka Sharma's fearless approach when she decides on a script for her project be it as an actor or as a producer. "Her making choices of what she wants to do as a project, as a film as an actor or as a producer comes from the right place.
हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रॉडक्शन हाउस में एक वेब सीरीज पाताल लोक को रिलीज किया था, जिसके बाद इस वेबसीरीज को लेकर काफी विवाद हुआ है। अब इस मुद्दे पर खुद विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी राय रखी है और बताया है कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं। इसके साथ ही कप्तान कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि वह बिना डरे अपने दिल की बात सुनती हैं।
#ViratKohli #PaatalLok