कानपुर सुजात गंज चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद ने सरेआम महिला को किया बेइज्जत। सबके सामने महिला को डंडे से पीटते व घसीटते हुए लाये चौकी। दरोगा जी ने ताक पर रख दिया सारे नियम कायदे। कानून छेत्रिय महिलाओ ने चौकी इंचार्ज पर लगाया गम्भीर आरोप। महिलाओ का आरोप है कि खुलेआम वहा मौजूद महिलाओ को चौकी इंचार्ज ने दी गंदी गंदी गालिया बीच मोहल्ले में चौकी इंचार्ज का ये रूप देख कर लोगो मे आक्रोश। थाना रेलबाजार के सुजात गंज चौकी के ठीक पीछे बसी बस्ती का पूरा मामला।