watch-video-mercedes-car-drown-in-a-pond-at-gujarat-couple-dies
अहमदाबाद। गुजरात में एक मर्सिडीज कार अंबापुरा गांव के निकट गांधीनगर-अहमदाबाद हाईवे से तालाब में जा गिरी। भरे तालाब में कार कुछ देर तक बाहर रही, फिर यकायक डूबने लगी। उसमें सवार पति-पत्नी किसी तरह रूफटॉप से ऊपर चढ़े। खुद को बचाने की कोशिश करते हुए वे मदद को चिल्लाने लगे। कार को बैलेंस करने के लिए पत्नी कार की दूसरी तरफ जाने का प्रयास करने लगी। मगर, तभी कार आगे की तरह झुकी और डूब गई। दोनों उसी के साथ पानी में डूब गए।