Prime Minister Narendra Modi on Tuesday addressed the annual session of the Confederation of Indian Industry Industry. In his address, he chanted to bring the country on the path of economic growth with the Indian industry. On this occasion, PM Modi said that the world is looking for a reliable, reliable partner, its potential, strength and ability are all present in India. You should just take this opportunity to move forward.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ के वार्षिक सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय उद्योग जगत के साथ देश को आर्थिक वृद्धि की राह पर लाने का मंत्र दिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया एक विश्वसनीय, भरोसेमंद साथी की तलाश में है, भारत में इसकी क्षमता, ताकत और योग्यता सभी मौजूद है. बस आपको इस अवसर को आगे बढ़ कर फायदा उठाना चाहिए.
#PMModi #Businessmen #oneindiahindi