इतिहास के पहले बड़े Cyclone की जद में आने वाला है मुंबई! Amphan के बाद आफत बनकर आ रहा Nisarga

Navjivan 2020-06-02

Views 141

अम्फान चक्रवात से अभी पश्चिम भारत उबरा भी नहीं था कि अब महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में निसर्ग चक्रवात का खरता मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों में महाराष्ट्र और गुजरात और इसके आस-पास के इलाकों में भारी आंधी तूफान और बारिश के साथ भीषण चक्रवात निसर्ग की एंट्री हो सकती है। एक सदी से अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा जब अरब सागर में विकसित होने के बाद कोई तूफान महाराष्ट्र से टकराएगा। इस रिपोर्ट में देखिए कितना खतरनाक हो सकता है 'निसर्ग'।

#NisargaCyclone #Amphan #Maharashtra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS