Another new problem has emerged in the country in the midst of Corona virus epidemic. Actually, the locust party has attacked many states of India from Pakistan through Rajasthan. This group of locusts has destroyed crops in Punjab, Rajasthan and Madhya Pradesh. At the same time, the outbreak of locust party is increasing, now the question is that how is the loss of humans and other living beings in killing locusts.
देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच एक और नई समस्या आफत बनकर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए टिड्डी दल ने भारत के कई राज्यों पर धावा बोल दिया है। टिड्डियों के इस दल ने पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में फसलों को तबाह कर दिया है। साथ ही टिड्डी दल का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, अब सवाल ये है कि टिड्डियों को मारने में भी इंसान और बाकी जीवों का नुकसान कैसे है.
#LocustAttack #Locust #LocustsCrops