राजनेताओं के हाथों सरकारी कर्मचारियों के प्रताड़ित होने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं... राजस्थान में कथित राजनीतिक प्रताड़ना के कारण राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण इन दिनों चर्चा में है .. देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं... पेश है पत्रिका समूह के संपादक भुवनेश जैन की कलम से प्रवाह ....कड़वे ग्रास ...