dever-hanged-self-after-murdered-his-bhabhi
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला जिले के बिसौली कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के गांव अंतरपुरा का है। यहां राहुल से देर रात किसी बात को लेकर अपनी भाभी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की देवर राहुल ने अपनी भाभी हीरा कली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।