जर्जर सड़क से मिलेगी जल्द मुक्ति
सड़क का काम अंतिम चरण में
प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत हो रहा काम
बरसों से जर्जर और उखड़ी सड़क से बारां जिले के रायथल कस्बे के ग्रामीणों को मुक्ति मिल सकेगी। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत इस क्षेत्र में रायथल से महुआ की ओर जाने वाली सड़क निर्माण का काम अब अंतिम चरण में है। वर्षों से इस क्षेत्र के ग्रामीण जर्जर रोड के चलते काफी परेशानी उठा रहे थे। वहीं जर्जर रोड के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी थीं। ग्रामीण कई बार जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर इसे सही करने की मांग कर चुके थे। आ