Corona cases are constantly increasing in Delhi ... in such a situation, the Kejriwal government has changed the rules for all domestic travelers coming from outside in Delhi. The Delhi government has issued an order in this regard. Now any non-symptomatic traveler inside Delhi will have to quarantine himself for seven days.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है..ऐसे में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बाहर से आने वाले सभी घरेलू यात्रियों के लिए नियम बदल दिए हैं. दिल्ली सरकार ने इस बारे में आदेश जारी किया है. अब दिल्ली के अंदर जो भी बिना लक्षण वाला यात्री आएगा उसे सात दिन के लिए खुद को होम क्वारेंटाइन करना होगा.
#Coronavirus #Covid19 #Delhi