Robin Uthappa opens up on Clinical depression and Suicidal thoughts in live chat | वनइंडिया हिंदी

Views 731

Robin Uthappa, a key member of the 2007 World T20 winning Indian team, has revealed that he battled clinical depression and suicidal thoughts for nearly two years during his career, a phase when cricket was perhaps the only thing that kept him from "jumping off a balcony". "I remember around 2009 to 2011, it was constant and I would deal with that on a daily basis. There were times where I wasn't even thinking about cricket, it was probably the farthest thing in my mind," he said.

रोबिन उथप्पा का जब भी जिक्र होता है. तो एक ही चीज जहन में आता है कि एक अच्छे टैलेंट को बेकार दिया गया. वरना, यही रोबिन उथप्पा एक समय इंग्लैंड में अपने दम पर मैच जिताया था. एक फिनिशर का रोल अदा किया था. सीबी सीरीज में गेंदबाजों की गेंद पर टहल-टहलके छक्के लगाता था. मगर, अपने अग्रेसिव नेचर और बाकी कारणों से भी रोबिन उथप्पा का करियर ज्यादा नहीं चल पाया। बीच में टीम इंडिया में अंदर-बाहर आते रहे. मगर. स्थायी रूप से जगह नहीं बना पाए. कुछ दिन पहले रोबिन उथप्पा ने खुलासा किया कि वो सुसाइड करना चाहते थे. मगर, क्रिकेट ने उन्हें ज़िंदा रखा. उथप्पा ने लाइव सत्र में कहा ,‘मुझे याद है 2009 से 2011 के बीच यह लगातार हो रहा था और मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था .

#RobinUthappa #IPL #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS