The film 'Jodha Akbar' was a super hit, but more than that it was Aishwarya Rai's looks and jewelery. When this movie was released in the year 2008, the craze of Aishwarya's Jodha Look climbed. It was clearly visible from lehenga to jewelery, due to which its demand was very high in the market too. There were options ranging from genuine gold to artificial jewelery
फिल्म 'जोधा अकबर' तो सुपरहिट थी ही, लेकिन उससे ज्यादा हिट तो ऐश्वर्या राय के लुक्स और जूलरी हुई थी। साल 2008 में जब यह मूवी रिलीज हुई तो उस दौरान की दुल्हनों के सिर ऐश्वर्या के जोधा लुक का क्रेज चढ़ गया। लहंगे से लेकर जूलरी में इसकी झलक साफ दिखाई देती थी, जिससे बाजार में भी इसकी डिमांड काफी ज्यादा थी। इनमें असली सोने से लेकर आर्टिफिशल जूलरी तक के ऑप्शन्स मौजूद थे।
#Aishwaryarai #Jewellery #Jodhaakbar