जनपद मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के चलते जहां जनपद में नागरिकों को राहत दी गई, तो वही जबरदस्त चेकिंग अभियान जोरों पर चल रहा है। तो वहीं चेकिंग के दौरान इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया आपको बता दें कि, थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा बामन हेडी बैंक के सामने वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार आते हुए दिखाई दिए ।पुलिस ने उनको जैसे ही रुकने का इशारा किया तो, रुकने के बजाय उक्त संदिग्ध व्यक्ति एस एस के इंटर कॉलेज के बराबर में रजवाहे की पटरी पर मोटरसाइकिल दौडा दी। पुलिस ने जैसे ही उनका पीछा किया तो, उक्त संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया जिसमें एक आस मोहम्मद नामक इनामी बदमाश जिसके ऊपर ₹15000 का इनाम था पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसमें उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। इसके पास से एक काले रंग की मोटरसाइकिल एक तमंचा, दो कारतूस, बरामद हुए। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।