The world is ready to witness the second penumbral lunar eclipse of 2020. This year saw its first lunar eclipse on January 10 and now the second penumbral lunar eclipse (Chandra Grahan) is on the intervening night of June 5-6 respectively.In Asia, Australia, Europe and Africa - the second penumbral lunar eclipse will be visible. Know all about this Lunar Eclipse.
साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगा था.जिसके बाद आज साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है और यह भारत में भी दिखाई देगा. यह उपछाया चंद्र ग्रह होगा और अगर आप जनवरी में चंद्र ग्रहण नहीं देख पाए थे तो आज शाम को लगने वाले इस साल के दूसरे चंद्र ग्रहण को देखना ना भूलें. चलिए आपको आज लगने वाले चंद्र ग्रहण के बारे में वक्त और सूतक के समय की पूरी जानकारी देते हैं.देखें वीडियो
#LunarEclipse #ChandraGrahan #5June2020