21 जून को सूर्य का कोरोना नजर आएगा। यह रिंगनुमा गोल आकृति है, इसके चारों ओर से बाहर को निकलती ज्वाला जैसी नजर आती है। इससे किरीट यानी मुकुट को कोरोना नाम मिला, जिसमें गोलाई लिए बाहर को निकली आकृतियां बनी होती हैं और ऐसी ही आकृति का होने के कारण इस वायरस को भी यह नाम दिया है।