video_2020-06-05_19-37-00

Patrika 2020-06-05

Views 100

देवगढ़. प्रदेश के कई जिलों में कहर ढाने के बाद टिड्डी दल देवगढ़ नगर में पहुंच गया और काफी देर तक अपना डेरा जमाए रखा। शुक्रवार दोपहर में देवगढ़ के आसमान पर मंडराते रहे इस खतरे को टालने की कोशिशें भी खूब हुई। हालांकि कुछ समय बाद टिड्डी दल को देवगढ़ से आमेट व कामलीघाट की तरफ रुखसत होते देखा गया। हालांकि नगर में यह दल अलग-अलग टुकड़ियों में बंटा हुआ था। भीलवाड़ा एवं लसानी के रास्ते अलग-अलग दलों के रूप में देवगढ़ में दाखिल हुए टिड्डी दल ने अचानक शुक्रवार दोपहर सवा तीन बजे नगर की ओर रुख कर लिया, जो करीब 40 मिनिट तक या ओर अधिक समय तक नगर में मंडराता रहा ओर उसके बाद यहां से चला गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS