अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के लाल डिग्गी के समीप दो स्कूटी सवार युवको ने बिक्की नाम के एक युवक से मोबाइल पर बात करने की कहकर कर उस युवक का मोबाइल ले लिया और बात करते करते मोबाइल लेकर फरार हो गये। लेकिन युवाओं की यह करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल थाना सिविल लाइन इलाके के आईडी कॉलोनी का रहने वाला विक्की नाम का युवक सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता है और आज विक्की काम करने के लिए थाना सिविल लाइन इलाके के हबीब पेंटर पार्क के सामने महीन टावर के पास वलोसम पब्लिक स्कूल के सामने पतंग उड़ा रहे बच्चों के पास खड़ा था। उसी दौरान दो युवक स्कूटी पर सवार होकर आए और विक्की नाम के युवक से यह कहते हुए मोबाइल मांगा कि हमारे मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई है और हमें किसी व्यक्ति से जरूरी बात करनी है आप अपना मोबाइल दे दीजिए हम बात करके अभी आपको वापस कर देंगें। विक्की ने उनकी बातों में आकर उन्हें अपना वीवो 17 मोबाइल बात करने के लिए दे दिया। दोनों युवक मोबाइल से बात करने लगे इसी दौरान विक्की छोटे बच्चों की पतंग देखने के लिए कुछ कदम आगे बढ़ा। इसी का फायदा उठाकर दोनों युवक विक्की का मोबाइल लेकर फरार हो गए। विक्की द्वारा अन्य साथी के जरिए घटना की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो स्कूटी सवार युवकों की पूरी करतूत देखने को मिली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश करने में जुट गई है।