Before all the by-elections in Madhya Pradesh, the process of changing the nostalgia of the leaders has started. In this series, former minister and senior BJP leader Balendu Shukla left the BJP and joined the Congress… Balendu Shukla joined the Congress party at the residence of former Chief Minister Kamal Nath on Friday. In a true way, this Shukla has returned home after 10 years.
मध्य प्रदेश में होनेमध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभी उपचुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ल ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया...बालेंदु शुक्ला ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। सही मायनों में ये शुक्ला की एक तरह से 10 साल बाद घर वापसी हुई है। वाले आगामी विधानसभी उपचुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ल ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया...बालेंदु शुक्ला ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। सही मायनों में ये शुक्ला की एक तरह से 10 साल बाद घर वापसी हुई है।
#MadhyaPradesh #BalenduShukla