Salman Khan cleans his Panvel farmhouse with Iulia Vantur, Video goes Viral. Salman Khan and Iulia Vantur took upon themselves to clean the former’s Panvel farmhouse on the occasion of World Environment Day on Friday. The Dabangg Khan of Bollywood shared a video on social media where he along with other people swept the leaves scattered around his farmhouse.
कल यानी 5 जून को पूरे देश में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिन को हर किसी ने अपने अपने तरीके से मनाने के कोशिश की। हर कोई प्रकृति को बचाने की कवायत कर रहा है। विश्व पर्यावरण के दिन लोग पेड़-पौधे लगाने के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण लेते हैं। इस खास दिन को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने और भी खास बनाने की कोशिश की है। सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#SalmanKhan #JacquelineFernandez #IuliaVantur