"अपने कॉमेडी भर अंदाज से सभी को हँसाने वाले कॉमेडियन संजय महानंद ने हाल ही में एक गाना रिलीज़ किया है.यह गाना मजदुर भाइयो पर आधारित गाना है.लॉकडाउन के चलते मजदुर कैसे शहरो से गावो की ओर चलकर सेकड़ो मिलो का सफर तय कर रहे है.इस गाने के माध्यम से संजय महानंद ने उनका दर्द दर्शाया है.
संजय महानंद कई भोजपुरी के सुपरहिट फिल्मो के हिस्सा रह चुके है.फिल्म में उनके अभिनय को लोग बेहद पसंद करते है."