The politics of the state has become hot after the video of Haryana BJP leader and Tiktok star Sonali Faugat beating Hisar Mandi officer went viral. State Congress leaders along with Sonali Phogat have opened a front against BJP and CM Manohar Lal Khattar. Congress National Spokesperson Randeep Singh Surjewala has said that an arrogant Chief Minister and his favorite BJP leader, see what kind of arrogant, dictator, Talibani Khattar Sahib is running.
हरियाणा बीजेपी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट के हिसार मंडी अधिकारी को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सोनाली फोगाट के साथ बीजेपी और सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि एक अहंकारी मुख्यमंत्री और एक उनकी चहेती भाजपा नेत्री, देखिए किस प्रकार की अहंकारी, तानाशाह, तालिबानी खट्टर साहब चला रहे हैं। सुरजेवाला ने पूछा- क्या हरियाणा के सरकारी कर्मचारी अब भाजपा के नेताओं के थप्पड़ खाने के लिए हैं?
#SonaliFogat #HaryanaBJP #Congress