Delhi falls in the northern region. It is in Zone-4 in terms of earthquake, so it is sensitive. Earthquake centers are also changing due to changes in environment. This is happening due to change of plates .... But the Department of Applied and Geophysics and Seismology of IIT Dhanbad has expressed the possibility that a major earthquake may be seen in Delhi-NCR in the coming days
कोरोना महामारी के बीच देश में भूकंप के बार बार झटकों ने भी डरा दिया है ...आपको बता दें दिल्ली में पिछले डेढ़ महीने में 11 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं. दिल्ली उत्तरी क्षेत्र में आती है। भूकंप के लिहाज से यह जोन-4 में है, इसलिए यह संवेदनशील है। पर्यावरण में बदलाव के चलते भूकंप के केंद्रों में भी बदलाव आ रहा है। यह प्लेटों के बदलाव के चलते हो रहा है....लेकिन IIT धनबाद के एप्लाइड और जिओफिजिक्स एंड सिसमोलॉजी विभाग ने ऐसी संभावना जताई है कि आनेवाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में कोई बड़ा भूकंप देखने को मिल सकता है,...
#DelhiEarthquake #DelhiEarthquakePrediction #EarthquakeVideos