लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक-1 के साथ ही अब बाजारों में फिर से रौनक लौटने लगी है। गर्मियों के मौसम में गरीबों के लिए फ्रिज कहे जाने वाले मिट्टी के मटकों की भी इस बार खरीदी जोरों पर हैं, लेकिन इस बार सिर्फ मटके ही नहीं मिट्टी से जुड़े अन्य बर्तन भी खूब बेचे जा रहे हैं।