धीरे धीरे अब इसी साल आईपीएल होने की संभावनाएं जागती जा रही हैं. पहले तो भारत में ही आईपीएल कराने पर विचार हो रहा है, लेकिन अब तो श्रीलंका के बाद UAE ने भी आईपीएल कराने की बात कही है. लेकिन बीसीसीआई इस बात को लेकर दो भागों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. क्या है पूरा मामला और आईपीएल को लेकर क्या कुछ अपडेट है, यह हम आपको बताएंगे. भारत अगर इस साल आईपीएल विदेश में करने का फैसला लेता है तो संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने इसकी मेजबानी की इच्छा जताई है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है.
#ipl13 #ipl2020 #IPLNEWS