Accused Specialist Assistant Inspector Sachin Waje has been reinstated in the case of death in police custody of Khwaja Yunus in Mumbai. Waje has been posted to the Nayagaon Local Arms Division. Sachin Waje was suspended in the case of the death of Khwaja Younus, accused of bomb blast in police custody. .
मुंबई में ख्वाजा यूनुस की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में आरोपी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाजे को बहाल कर दिया गया है. वाजे को नयागांव लोकल आर्म्स डिविजन में तैनाती दी गई है. पुलिस हिरासत में बम ब्लास्ट के आरोपी ख्वाजा यूनुस की मौत के मामले में सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया था. .
#Maharashtra #MumbaiPolice #SachinVaze