Ray Illingworth was so influential a captain that it is often forgotten how good a cricketer he was. For starters, Illingworth is one of only nine men to have done the 20,000 run-2,000 wicket double in First-Class cricket, and he had done it at batting and bowling averages of 28 and 20 respectively.
क्रिकेट के खेल ऑलराउंडरों की बहुत बड़ी भुमिका है, ऑलराउंडर न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी मैच में अपना योगदान देता है, आपने कई ऐसे क्रिकेटरों के बारें में सुना होगा जिन्होने अपने करियर में 1000 रन और 100 विकेट लिए है, साथ ही कई ऐसे भी है जिन्होने 2000 रन औऱ 200 विकेट भी लिए है, लेकिन अगर मैं कहूं किसी खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर में 20,000 रन और 2000 विकेट लिए हैं तो क्या आप ये मानेंगे। जी हां इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ के नाम ये रिकॉर्ड हैं।
#B'daySpecial #RayIllingworth #EnglandCaptain