mgnrega-laborers-got-pot-full-of-coins-during-work-in-khaknar
बुरहानपुर। मनरेगा के ये मजदूर रोजाना की तरह ही काम कर रहे थे, मगर आज का दिन इनके लिए बेहद खास था। इन्हें जमीन में गड़ा धन मिला, जिसके बंटवारे को लेकर मजदूर के बीच बहस भी हुई। फिर इनके हाथ फूटी कोडी भी नहीं लगी। पूरा धन सरकार ने जब्त कर लिया।