MS Dhoni driving Tractor in his Farmhouse during Lockdown, Video goes Viral. Chennai Super Kings on Tuesday shared a video of their captain MS Dhoni on his newest beast,After which chairman of that tractor manufacturer Swaraj Company and the well-known industrialist of the country Anand Mahindra tweets about it.
धोनी के पास बाइक्स का एक अच्छा-खासा कलेक्शन है, लेकिन हाल ही में धोनी ने सभी चौंका दिया जब वो अपने रांची के फॉर्महाउस में ट्रेक्टर चलाते नजर आए थे, सीएसके के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसमें वो ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद अब उस ट्रैक्टर निर्माता स्वराज कंपनी के चेयरमैन और देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मजेदार ट्वीट किया है।
#MSDhoni #MSDhonidrivingTractor #AnandMahindra